संत अलॉयसियस महाविद्यालय हुआ सम्मानित

म.प्र. में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के 2 वर्ष पूर्ण होने तथा तृतीय वर्ष में प्रवेश तथा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 09 सितम्बर 2023 को माननीय उच्च शिक्षा  मंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला स्वर्ण जयंती सभागार, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित की गई। इसका उद्देश्य उन विश्वविद्यालयों/ महाविद्यालयों को सम्मानित करना था जिन्होंने नैक मूल्याकन 2022 में ग्रेड ए+/ ए ++ प्राप्त किया है।

इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संत अलॉयसियस स्वशासी महाविद्यालय, जबलपुर को नवीन परिणाम आधारित शिक्षण पद्धतियों, अकादमिक गुणवत्ता उन्नयन तथा नवाचारों के क्रियान्वयन से संस्था में आदर्श वातारण निर्मित करने हेतु, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति करते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास में प्रशंसनीय कार्य हेतु, नैक मूल्यांकन में वर्ष 2017 में उच्चतम ग्रेड ए+ प्राप्त कर विशिष्ट उपलब्धि अर्जित करने हेतु नैक मूल्यांकन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. फा. जी. वलन अरासू ने यह सम्मान ग्रहण किया। महाविद्यालय की उपलब्धि पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।

NOTICE

Click Here for Admission (Session - 2024-2025)

Click Here for B.Ed.  Admission Enquiry (2024-2025)

B.Ed Second Round Admission Details